ठाणे शहर के वर्तक नगर, नौपाड़ा की तरह उल्हासनगर के सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सुधाकर सुराडकर व एसीपी पर होगी कार्रवाई, चलवा रहे थे डांसबार छापे में मिली कई बारबालाएं!
उल्हासनगर 17 सेक्शन पर चांदनी, टोपाज, वर्षा, पैराडाइज, WWF, नामक डांसबार सरेआम चल रहे है और उड़ रहे हैं नोट!
कमलेश दुबे
उल्हासनगर: उल्हासनगर के सेक्टर १७ में कई डांसबार चल रहे हैं, उनमें से चांदनी नामक डांसबार पर बीती रात ठाणे क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 40 बारबाला, वेटर, मैनेजर व ग्राहक महिला व पुरुषों को गिरफ्तार किया। मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन व. निरीक्षक सुराडकर
देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाने के लिए तत्कालीन गृहमंत्री आर.आर.पाटिल ने महाराष्ट्र में चल रहे डांसबारों पर पाबंदी लगा दी थी। तबसे डांसबार मालिकों ने महिला वेटर के नाम पर ५/६, महिलाओं को काम पर रखने का नौकर नामा लेते हैं और ५०/६०, आधे अधूरे वस्त्रों वाली बालिग, नाबालिग लड़कियों को नचवाकर उनसे कमाई कमाई करते हैं। पुलिस को भी इस रूप में हफ्ता देनेवाला एक अवैध कारोबार मिल गया है। उल्हासनगर-3, 17 सेक्शन चौक स्थित चांदनी नामक डांसबार पर बीती रात ठाणे क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 40 महिला व पुरुषों को गिरफ्तार किया परंतु बार का मालिक फरार होने में कामयाब हो गया। यह छापेमारी सारी रात चली।
इसी तरह से ठाणे शहर के नौपाड़ा, वर्तकनगर में डांसबार शुरू थे, उन डांसबारों पर छापा मारकर बंद करवाया गया, साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक और सहायक आयुक्त को भी मुवत्तल कर दिया गया। क्या इसी प्रकार की कार्यवाही उल्हासनगर के सेंट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक सुधाकर सुराडकर पर भी होगी जबकि उल्हासनगर के 17 सेक्सन पर कार्रवाई के लिए वर्षा, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ, पैराडाइज, टोपाज नामक डांसबार बाकी हैं और एक दो दिन बाद धड़ल्ले से चलेंगे। चल रहे इन डांसबारों की खबर अग्निपर्व टाइम्स लिखता रहा जिसका असर यह छापा है।
0 टिप्पणियाँ