ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

मिनल अर्जुन चौहाण के मुख्याध्यापक को 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया!

शिक्षण अधिकारी के नाम पर रिश्वत मांगने वाला मुख्य अध्यापक गिरफ्तार!

उल्हासनगर : उल्हासनगर 'सी' ब्लाक परिसर स्थित मिनल अर्जुन चौहाण विद्यालय के मुख्याध्यापक शांताराम अर्जुन पाटिल को ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
उल्हासनगर शहर में अनेकों अर्धसरकारी गैरसरकारी विद्यालय कार्यरत हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना है। यह लोग हर तरह से पालकों को ठगते हैं। किताबों को दुगुने दाम पर बेंचकर, विद्यालय गणवेश विद्यालयों की तरफ से ही खरीदना होगा, विद्यालय की इमारत पुनर्निर्माण के अलावा अनेकों हथकंडे अपनाते हैं, पालकों को ठगने के लिए। इसी प्रकार विद्यालय में सेवा दे रहे शिक्षकों को भी ठगने से नहीं चूकते यह विद्यालय संचालक मंडल, जिन विद्यालयों को सरकारी अनुदान प्राप्त है, उन विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पांच, छह लाख रुपये रिश्वत लेकर ही नियुक्ति की जा रही है। इसी तरह सरकार द्वारा शिक्षकों को दी जाने वाली तनख्वाह में भी मंडल किसी न किसी बहाने हर महीने कुछ न कुछ काट ही लेता है।
बिना अनुदानित विद्यालयों में शिक्षकों की दुर्दशा सर्वविदित है। तनख्वाह के नाम पर सिर्फ चाय-पानी और विद्यालय आने जाने का किराया भर मिलता है। इस महंगाई के जमाने में भी शिक्षकों की तनख्वाह तीन हजार से शुरू होकर सात हजार तक ही पहुंच पाती है। इस तरह शिक्षा संस्थान लोगों को ठगने और भ्रष्टाचार का अड्डा बने हुए हैं। विद्यालय संचालक मंडल द्वारा लोगों को ठगे जाने में शिक्षण अधिकारी से लेकर शिक्षामंत्री तक सम्मिलित होते हैं। इसीलिए कितनी ही शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती! इसलिए सेवा श्रेष्ठता सुची में गड़बड़ी को सुधारने के लिए मुख्याध्यापक द्वारा मांगे गए 50 हजार रुपयों में संचालकों के अलावा शिक्षण अधिकारी का भी हिस्सा होगा। ऐसा मेरा मानना है। यह जांच का विषय है ACB द्वारा इसकी गहन जांच की जानी चाहिए।
उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 3 सी ब्लाक परिसर में चल रहे मिनल अर्जुन चौहाण विद्यालय के मुख्याध्यापक शांताराम अर्जुन पाटिल उम्र (54) रहवासी सदनिका क्रं. 702, 'A' विंग, शिव आर्य वास्तु, बिरला कालेज रोड, कल्याण पश्चिम जि. ठाणे ने शिकायतकर्ता की बहन शिक्षिका शोभा घनश्याम बडगुजर कार्यरत चाचा नेहरू हिंदी हाईस्कूल भिवंडी द्वारा शिक्षण अधिकारी को भेजे गये सेवा श्रेष्ठता सुचि में नियुक्ति में हुई तारीख की गड़बड़ी को सुधारने की मांग की थी। तारीख में हुई गड़बड़ी को सुधारने का बदलाव प्रस्ताव तैयार करने के लिए शांताराम पाटिल ने रुपये 50 हजार मांगे और कहा मुझे यह रुपये ठाणे शिक्षण अधिकारी कार्यालय को देने हैं। ऐसी शिकायत शिक्षिका के भाई ने 7 जुलाई 2021 को ठाणे ACB कार्यालय में की थी। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ठाणे ने सिनाख्त लगाकार 31 अगस्त 2021 को मुख्याध्यापक को गिरफ्तार कर लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ