नौकरी की लालच देकर महिला से शारीरिक संबध स्थापित करने वाले पत्रकार को भिवंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार!
एक व्यक्ति पत्रकार बताकर, भिवंडी शहर में रहने वाली एक ३५ वर्षीया महिला से पहचान स्थापित किया। उसके बाद इस महिला को नौकरी लगाकर देने का वादा कर महिला से बार-बार शारीरिक छल करने की घटना सामने आयी है। इस प्रकरण से संबंधित व्यक्ति पर नारपोली पुलिस थाने में बलात्कार के साथ ॲट्रॉसिटी का गुनाह दाखिल किया गया है, और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मनोहर विशे उम्र (35) रहनेवाला पुर्णा, भिवंडी है।
भिवंडी तालुका के पुर्णा का रहने वाला मनोहर विशे यह ग्रामीण भाग में पत्रकार बनकर पिछले कई वर्षो से घूम रहा था। उसी समय सन २०१६ में एक ३५ वर्षीया महिला से उसकी पहचान हुई। उसके बाद तुमको नौकरी लगाकर देता हूं, तुमसे विवाह करूंगा इस तरह का झूंठा वादा कर महिला से बार-बार शारीरिक संबंध बनाए।
बीते कुछ दिनों से महिला नौकरी और शादी का वादा निभाने के लिए कहने लगी। उसने विवाह से ही नहीं नकारा बल्कि महिला से गाली गलौज कर जातिवाचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस बात से भयभीत होकर पीड़ित महिला ने नारपोली पोलीस स्टेशन पहुंची और वहाँ अपनी शिकायत दर्ज करायी।
उसके बाद वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने मनोहर विरोध में बलात्कार व अट्रोसिटी कानून अंतर्गत गुनाह दाखल कर लिया। गुनाह दाखिल होते तत्काल मनोहर विशे को शोधकर उसको कल रात अटक कर लिया है। आरोपी को भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया, न्यायालयाने उसको ३१ जुलाई तक के पुलिस कोठरी में रहने का फैसला सुनाया। घटना की आगे की जांच सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले कर रहे हैं।
भिवंडी तालुका के पुर्णा का रहने वाला मनोहर विशे यह ग्रामीण भाग में पत्रकार बनकर पिछले कई वर्षो से घूम रहा था। उसी समय सन २०१६ में एक ३५ वर्षीया महिला से उसकी पहचान हुई। उसके बाद तुमको नौकरी लगाकर देता हूं, तुमसे विवाह करूंगा इस तरह का झूंठा वादा कर महिला से बार-बार शारीरिक संबंध बनाए।
बीते कुछ दिनों से महिला नौकरी और शादी का वादा निभाने के लिए कहने लगी। उसने विवाह से ही नहीं नकारा बल्कि महिला से गाली गलौज कर जातिवाचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस बात से भयभीत होकर पीड़ित महिला ने नारपोली पोलीस स्टेशन पहुंची और वहाँ अपनी शिकायत दर्ज करायी।
उसके बाद वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने मनोहर विरोध में बलात्कार व अट्रोसिटी कानून अंतर्गत गुनाह दाखल कर लिया। गुनाह दाखिल होते तत्काल मनोहर विशे को शोधकर उसको कल रात अटक कर लिया है। आरोपी को भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया, न्यायालयाने उसको ३१ जुलाई तक के पुलिस कोठरी में रहने का फैसला सुनाया। घटना की आगे की जांच सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ