ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

भुल्लर महाराज ने बचा लिया गुरु गोविंद सिंह अपार्टमेंट!

उल्हासनगर सी ब्लाक की गूरुगोविंदसिंह नामक इमारत की मरम्मत प्रक्रिया शुरु।

अग्निपर्व टाइम्स संवाददाता 
उल्हासनगर : उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में बड़ी संख्या में धोखादायक इमारतों की संख्या होने के कारण उल्हासनगर मनपा प्रशासन के सामने यह एक विकट समस्या का रुप धारण कर चुकी है। इस समस्या को लेकर सभी चिंतित हैं, चाहे नगरसेवक हो, समाज सेवक या रहवासी। एक ओर जहां 116 इमारतों के स्ट्रकरल ऑडिट और मरम्मत की प्रक्रिया चल रही है, वहीं आज शिवसेना के नगरसेवक राजेंद्रसिंह भुल्लर अपने वार्ड में इमारत के निवासियों की मदद के लिए आगे आये। और मनपा अधिकारीयों तथा इमारत के निवासियों के मध्य बातचीत करवा कर, बीच का रास्ता निकाला। इमारत के रहवासियों से इमारत को खाली करवाकर, मरम्मत काम की शुरूआत करवा दिया। रहवासियों को जल्द ही अपने अपने घरों में आवास मिलने की आशा ने भाव विभोर कर दिया, हर किसीके आंखों में खुशी चमक रही थी।   मरम्मत कार्य का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ नगरसेवक              राजेंद्र सिंह भुल्लर महाराज                      
   रहवासी पिता पुत्र भुल्लर का आभार प्रकट करते हुए 

उल्हासनगर में पिछले दो माह में हुए लगातार दो इमारत हादसों के बाद मनपा ने कमेटी गठित कर धोखादायक इमारतों की सूची जारी कर दी है। उल्हासनगर कैम्प 1 स्थित सी-ब्लॉक परिसर स्थित सचखंड गुरुद्वारे के पास गूरुगोविंद अपार्टमेंट इमारत का स्ट्रकरल ऑडिट महानगर पालिका के संरचनात्मक इंजीनियरों द्वारा किया गया। आडिट के बाद मनपा द्वारा इमारत को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इमारत का बिजली और पानी काट दिया गया था। अब इमारत के रहवासियों के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया था कि, क्या इमारत को ध्वस्त कर दिया जाएगा या फिर मरम्मत की जाएगी।रहवासियों ने नगरसेवक राजेंद्रसिंह भुल्लर महाराज के कार्यालय का रूख किया और मुलाकात कर अपना दुखड़ा सुनाया। भुल्लर ने सारी बातें जानने के बाद ऑडिटर को बुलवाया और इमारत की जांच का ब्योरा लिया, सहायक आयुक्त से सभी पहलुओं पर चर्चा कर इमारत खाली कर मरम्मत कराना सुनिश्चित कराने के बाद भुल्लर के हाथों ही मरम्मत कार्य का शुभारंभ करवाया गया। इस अवसर पर समाजसेवक व उद्योगपति विक्की भुल्लर, शिवसेना उपविभाग प्रमुख प्रमोद पाण्डेय, शहाड शाखा प्रमुख पंकज मिश्रा सहित इमारत के पदाधिकारी उपस्थित थे। इमारत के सभी पदाधिकारियों व रहवासियों ने भुल्लर महाराज और समाज सेवक उद्योगपति विक्की भुल्लर का आभार व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ