ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

शारीरिक जांच के बाद दी जाने वाली गर्भपात किट बेंच रहे हैं झोला छाप डाक्टर और मेडिकल स्टोर्स वाले!!

उल्हासनगर, कल्याण, अम्बरनाथ में गर्भपात के दवाओं की अवैध बिक्री जारी अन्न औषधि प्रशासन बेफिक्र!!

कमलेश दुबे
कल्याण : कल्याण, उल्हासनगर व अंबरनाथ में अन्न व औषध प्रशासन (एफडीए) के लापरवाह रवैये से दवा विक्रेता, झोलाछाप डा. व गर्भपात करने वाले अस्पतालों में खुलेआम बिक रही है गर्भपात की दवाई। अग्निपर्व टाइम्स द्वारा समाचार लिखे जाने के बाद भी ठाणे अन्न औषध प्रशासन विभाग इस संवेदनशील मामले पर ध्यान देने को तैयार नहीं है। इसलिए शायद दवा विक्रेता दुकानदारों का मन बढ़ा हुआ है। यही कारण है कि कल्याण, उल्हासनगर व अंबरनाथ के कुछ दवा विक्रेता ४२५/ की (MTP किट) दवा अवैध रूप से १९ सौ में बेच रहे हैं। गर्भपात की यह दवा महिलाओं की सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होने के बावजूद कुछ झोला छाप डाक्टर व मेडिकल स्टोर वाले अपनी अवैध कमाई के लिए चार से पांच गुना दामों पर खुलेआम बेंच रहे हैं। बेंची जाने वाली यह दवा बिना किसी महिला विशेषज्ञ की सलाह यानि बिना किसी पर्चे के लोगों को बिना डर के बेंची जा रही है।

फोन पर सूचना देने पर ड्रग इंस्पेक्टर आहिरे साहब कहते हैं। पहले ठाणे स्थित हमारे कार्यालय पर आकर लिखित शिकायत दो! उसके बाद हम देखेंगे कार्यवाही कैसे और कब करना है। करना भी है या नहीं। जबकि मुंबई अन्न व औषधि प्रशासन इस दवा के खिलाफ मुहिम क्षेड़े हुए है। क्या कभी ठाणे अन्न व औषधि विभाग भी मुंबई की तर्ज पर कार्रवाई करेगा या फिर अपने वातानुकूलित कार्यालय में तमाशबीन बनकर बैठा रहेगा? 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ