ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

क्रिकेट मैच सट्टा उल्हासनगर में, जांच विष्णुनगर पुलिस कर रही है

ऐसा सिर्फ ठाणे पुलिस ही कर सकती है: उल्हासनगर में क्रिकेट सट्टा चलाने वालों पर डोंबिवली पुलिस का छापा, जांच के बहाने क्रिकेट सटोरियों से शुरू हैं वसूली!
      विष्णुनगर पुलिस निरीक्षक एस एस साबले 

अपटा संवाददाता
ठाणे जिले के उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 4 में PCL मैच में सट्टा लगाने वालों का पैसा सटोरिये जमा कर रहे थे और उनको खेलने के लिए ऐप, कोड, दिया जा रहा था। डोंबिवली की विष्णुनगर पुलिस ने मारा छापा तीन सटोरियों को पकड़ कर उन पर जुआ खेलने का मामला दिखाकर 3 हजार की जमानत पर छोड़ दिया गया।
 पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह, उपायुक्त प्रशांत मोहिते 

उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 4 विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन की हद में 12 जून 2021 को राम और उसके दो साथी, PCL पाकिस्तान प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में सट्टा लगवाने के लिए पैसे जमा कर पासकोड और मोबाइल नंबर दे रहे थे उसी समय डोंबिवली विष्णुनगर पुलिस वहां आ धमकी रात 10:30. बजे राम व उसके दोनों साथियों को कई मोबाइल व लैपटॉप के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, पकड़ कर तीनों को विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन ले जाकर तीनों को लाकअप में बंद कर दिया गया। सुबह पांच बजे उन्हें विष्णुनगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहां तीनों से न जाने क्या सांठ-गांठ हुई, उन्हें खेलवाने वाले की जगह खेलने वाला दिखाकर आरोपियों को कल्याण कोर्ट में हाजिर किया गया जहाँ से उनको तीन हजार रोकड़ा भरकर जमानत मिल गयी।
उल्हासनगर एसीपी डीडीटेले व निरीक्षक कन्हैया थोराट 

उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 4 विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन की हद में, वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट के नाक के नीचे मैच सटोरियों का गिरोह सक्रिय है पर उन्हें पता नहीं, पता हो भी कैसे सकता है। राहुल काले सटोरियों से हर महीने हफ्ता जो लेता है।

यहां तक जो हुआ वह तो चलो ठीक था विठ्ठलवाडी पुलिस से सटोरियों की सांठ-गांठ होने के कारण डोंबिवली पुलिस को छापा मारना पड़ा। पर अब इस 9372292483
भ्रमण ध्वनि क्रमांक से उल्हासनगर 4 नंबर के कई लोगों को फोन पर आवाज आयी "तुमको डोंबिवली के विष्णुनगर पुलिस स्टेशन आकर जवाब देना है, कब आ रहे हो" जब पुलिस जुआ खेलने का आरोपी बनाकर सटोरियों को जमानत दे चुकी है तब जांच क्या हो रही है और क्यों हो रही है? न PC न रिमांड और जांच शुरू यह तो सिर्फ ठाणे पुलिस ही कर सकती है। अग्निपर्व संवाददाता को नाम न छापने की शर्त पर बताया और क्रमांक भी दिया। उपरोक्त क्रमांक पर फोन किया तो फोन उठाने वाले ने अपना नाम कुंदन भामरे बताया, पुछने पर बताया वरिष्ठ निरीक्षक ने फोन करने को कहा है इसलिए कर रहा हूं। जब उनसे पूछा गया आयुक्त ने कोई टीम बनाई है, जो उल्हासनगर पर छापेमारी करे तो उन्होंने कहा मुझे पता नहीं तुम वरिष्ठ को पूछो, नंबर मांगने पर नहीं दिया!

अब शहर में चर्चा है जब विष्णुनगर पुलिस उल्हासनगर पर ध्यान रख सकती है, तो विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन की क्या आवश्यकता है। बिना मतलब सरकारी खजाने से इनको पगार देकर जनता के पैसों का अपव्यय किया जा रहा है!





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ