उल्हासनगर संवाददाता
उल्हासनगर कैम्प क्रमांक 5 मच्छी मार्केट के विठ्ठल जोशी मार्केट में दिन रात चलता है कई तरह का जुआ।. निरीक्षक एम के खंडारे
उल्हासनगर हिल लाईन पुलिस स्टेशन की हद में एक जुए के अड्डे का पता चला है। जहाँ दिन-रात चक्री रोलेट, आकड़ा मटका तथा उपरी मंजिल पर गुडगुड़ी, आसरा, अंदर बाहर के अलावा अनेकों तरह के जुए। जुआघर चलाने वाले मालिक का नाम अमित टिकम है। कहा जाता है हिल लाईन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक एम के खंडारे का विशेष आशिर्वाद प्राप्त है टिकम को।. जुआ चालक अमित टिकम
हिल लाईन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक एम के खंडारे भ्रष्टाचार के मामले में अव्वल हैं। इस अड्डे से इनको हजारों रुपये महिने हफ्ता आता है। पैसे वसूल करने के लिए सुदीप भिंगारदिवे नामक पुलिस सिपाही को रखा गया था। सुदिप भिंगारदिवे अव्वल दर्जे का शराबी है। पिछले दिनों सुदीप अंबरनाथ पुर्व की एक सड़क के किनारे एक शराब तस्कर की कार में बैठकर शराब पी रहा था। उसी समय शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के लोगों ने कार का दरवाजा खुलवाया और छानबीन किया तब पता चला सुदिप हिल लाईन में कार्यरत है। तब शिवाजी नगर के पुलिसकर्मी अपना पुलिस धर्म निभाते हुए नशे में धुत सुदीप को हिल लाईन पुलिस स्टेशन ले गये जहाँ गाड़ी से उतारते समय सुदीप अम्बरनाथ के पुलिसकर्मियों को गाली देते हुए मारपीट पर उतारु हो गया। यह देख शिवाजी नगर के पुलिस कर्मियों ने पीट दिया। परंतु खंडारे साहब ने मामला नहीं दर्ज होने दिया। इस स्तर के भ्रष्ट अधिकारी हैं हिल लाईन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक एम के खंडारे।
0 टिप्पणियाँ