ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

शहाड फाटक के दिक्षा लाज में हुई मारपीट!

दिक्षा लाज के मैनेजर और शिवसेना शाखा प्रमुख में हुई मारपीट दोनों अस्पताल में भर्ती।

कमलेश दुबे 
ठाणे परिमंडल 4 के शहाड फाटक पर चल रहे दिक्षा लाज के मैनेजर और शिवसेना शाखा प्रमुख नितिन बोथ, कमल बोथ के बीच हुई मारपीट तीनों मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती जहाँ तीनों का इलाज चल रहा है।
   दिक्षा लाज का मैनेजर 

उल्हासनगर शहाड फाटक स्थित दिक्षा लाज में १ अप्रैल २०२१ की सुबह पुलिसकर्मी से मिलने गये शाखा प्रमुख नितिन बोथ और लाज मैनेजर से कुछ कहा सुनी हो गई जिसके पश्चात मामला इतना बढ़ गया कि लाज मैनेजर और उसके लठैतों ने नितिन बोथ को एक कमरे में बंद कर फावड़े के डंडो से पीटा, मौका मिलते ही नितिन ने अपने भाई कमल बोथ को फोन कर बुला लिया जिसके पश्चात दोनों दलों में मार पीट हुई जिसका परिणाम यह हुआ कि तीन लोग उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती हो गये, जहाँ तीनों का इलाज चल रहा है। बतादें दिक्षा लाज में खुलेआम वेश्या व्यवसाय चलाया जाता है। जिसकी शिकायत कयी बार स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से की है परंतु कार्रवाई नहीं हुई। 
नितिन केदार बोथ 
   कमल बोथ 

दिक्षा लाज गुनाहगारों का अड्डा बना हुआ है ऐसा शिवसेना उपविभाग प्रमुख प्रमोद पान्डे ने बताया। मिली जानकारी अनुसार उक्त लाज में चार पांच दिनों से एक पुलिस अधिकारी आकर टिकता है उसी से मिलने बोथ गया था। जिसके बाद यह अप्रिय घटना घटित हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ