ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

ठाणे मनपा आयुक्त साहब कब होगी अनधिकृत बांधकामों पर कार्रवाई!!

मुंब्रा प्रभाग अधिकारी ने ८ साल पुरानी इमारत पर और तीन महले चढ़ाने की दी इजाजत। 

मनपा के तहत आने वाले मुंब्रा प्रभाग में ८ वर्ष पुरानी ममता अपार्टमेंट नामक अवैध इमारत पर चढ़ाई जा रही है और तीन अवैध मंजिलें सहायक अधिकारी मुंब्रा प्रभाग सागर सालुंखे, मनीष जोशी उपायुक्त परिमंडल १, दिनेश गावड़े और मोरे बने तमाशबीन। मनपा कर्मचारियों की सांठ गांठ से बन रही है अवैध इमारत।
   प्रकाश ए. पवार 

ठाणे महानगर पालिका हद में मुंब्रा प्रभाग MSEB ट्रांसफार्मर के पास आंबेडकर नगर, मुंब्रा कौसा रोड पर शंकर मंदिर विकासक अशोक सिंह ने २०१३ में एक चाल को तोड़कर उस पर ममता अपार्टमेंट नामक G+2 की एक इमारत का निर्माण शुरू किया जिसका नक्शा ठाणे मनपा द्वारा पास न होने के कारण मुंब्रा प्रभाग समिति ने दर्जनों बार तोड़क कार्रवाई की परंतु इमारत बनकर तैयार हो गयी। अब लगभग आठ वर्ष बाद उसी ममता अपार्टमेंट पर और तीन मंजिल का अवैध निर्माण हो रहा है। एक मंजिल याने तीसरी मंजिल बन कर तैयार हो गयी है। जब इमारत दो मंजिला थी तो उसका स्ट्रक्चर भी दो मंजिल के हिसाब से ही बनाया गया होगा। अब पांच मंजिला बनाने से पहले स्ट्रक्चरल आडिट रिपोर्ट लेना जरूरी था। परंतु भवन निर्माताओं ने स्ट्रक्चरल आडिट की जरूरत नहीं समझी।  
टूटे हुए पिलर 

गये अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव प्रकाश ए. पवार ने २२ मार्च २०२१ एक निवेदन देकर अनधिकृत बांधकाम करनेवाले विकासक अकिल, सलाम और जगह मालिक अशोक सिंह पर एमआरटीपी के तहत कार्यवाही के साथ अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की है। निर्माताओं ने प्लान के अनुसार बांधकाम नहीं किया है। डक बनाने में चूक दिखाई दे रही है। यहां रहने आने वाले रहवासियों के जान माल को खतरा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। बांधकाम को देखकर अधिकारी मोरे ने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि इमारत बनाने के लिए 'शहर विकास' विभाग ठाणे की इजाजत नहीं ली गई है। पवार ने आगे बताया कार्रवाई नहीं होती है तो हम ठाणे मनपा आयुक्त के सामने अनशन करेंगे। इस तरह पैसों की लालच में अधिकारी और भवन निर्माता आम जनता के जान माल से खेल रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ