ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

68 वर्षीय दलित महिला पिछले 26 दिनों से उपोषण पर

68 वर्षीय दलित महिला पिछले 26 दिनों से आमरण उपोषण पर!
चुनाव में हार का बदला लेने के लिए लक्ष्मीबाई का तोड़ा घर अब बनाने के लिए मांग रहे हैं एक लाख रुपये, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार पुलिस की नहीं मिल रही मदद!   उपायुक्त जोन 1अम्बुरे, सहउपायुक्त घोसालकर, 

महाराष्ट्र ठाणे जिले के कलवा पुर्व की रहवासी दलित महिला लक्ष्मीबाई आंनद कुमार उम्र 68 ने 16 फरवरी 2021 से मुंबई के आजाद मैदान में आमरण उपोषण शुरू किया है। उनकी मांग है कि महेश जगन्नाथ साल्वी, संजय उर्फ तानाजी (आबा) कदम, सचिन आलदर पर तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाय। सहआयुक्त घोसालकर से जांच वापस लेकर पुलिस महासंचालक कार्यालय द्वारा जांच अधिकारी नियुक्त किया जाय। पुलिस सहआयुक्त घोसालकर कलवा विभाग की पूर्ण जांच किया जाय और लक्ष्मीबाई द्वारा किया गया FIR और चार्जशीट तुरंत कोर्ट में दाखिल कर उन्हें और उनके परिवार को पुलिस संरक्षण दिया जाय।      गृहमंत्री अनिल देेशमुख

लक्ष्मीबाई ने वार्ड क्र. 25 के नगरसेवक महेश जगन्नाथ साल्वी व उनके साथ आये, संजय तानाजी कदम, सचिन आलदर और अन्य दो सहयोगियों ने मिलकर उनका घर जो ठामपा/गृहसर्वेक्षण/1952/F 2011 पता शांति नगर मफतलाल मैदान के पास था, जिसको 10नवंबर 2019 को सुबह 10 बजे के दरम्यान उपरोक्त लोगों ने तोड़ दिया और छत की जगह रखे पत्रे फेक दिये , पुछने पर जातिवाचक भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए नगरसेवक व उसके साथ आये हुए सचिन दत्तु आलदर ने थप्पड़ों से मारा और धक्का मुक्की करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। इस आसय की शिकायत कलवा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। परंतु पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की!  संजय तानाजी कदम उपर नगरसेवक महेेेश साल्वी       नीचे सचिन दत्तु आलगर 

सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी आरोपी सत्ताधारी दल राष्ट्रवादी पार्टी के कद्दावर नेता जितेंद्र अव्हाड़ के चेले हैं। गृहमंत्री अनिल देशमुख भी राकांपा के हैं इसीलिए कार्रवाई होने में देरी हो रही है। वैसे भी जबसे अनिल देशमुख को गृहमंत्रालय का कार्यभार मिला है, तबसे कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ