शहाड रिक्शा खड़ा करते हुए पैर में छू जाने से हुए झगड़े में चार घायल एक पहुंचा मुंबई के केईएम में!!
गोल घेरे में आशीष चौहान और राहुल चौहान अग्निपर्व संवाददाताठाणे आयुक्तालय क्षेत्र के उल्हासनगर पुलिस स्टेशन हद के शहाड परिसर में रिक्शा पीछे करते समय किसी और के दरवाजे पर बैठे युवक के पैर में छू जाने की वजह से हुई मारपीट में तीन घायल एक की हालत नाजुक, मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार पुलिस तलाश में जुटी।
उल्हासनगर के शहाड परिसर 20 दिसंबर 2020 की रात 10.30 बजे के दरम्यान शिवमोहन यादव नामक युवक दिन भर रिक्शा चलाने के बाद रात को अपनी रिक्शा अपने घर के सामने किनारे लगा रहा था रिक्शा पीछे धकेलते समय पीछे बैठे युवक आशिष चौहान के पैर को छू गयी इसपर गुस्साए आशिष ने कहा तुझे दिखाई नहीं देता, लंगड़े तेरा दूसरा पैर भी तोड़ना पड़ेगा, यह सुनकर मोहन ने कहा की तू इतना बड़ा हो गया की मेरा दूसरा पैर तोड़ देगा और बात बढ़ गयी बात को बढ़ता देख आस पास के लोग अपने घरों से बाहर आ गये और समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया और शिवमोहन को घर में भेज दिया पर आशिष जो नशे में धूत था उसे चैन नहीं था वह अपने घर गया और वहाँ से अपने साथी राहुल चौहान, साजन टाक, रामनवल चौहान के साथ लोहे का सरिया चापर जैसा धारदार हथियार लेकर मोहन के घर पर हमला कर दिया तब तक अपनी किराना दुकान बंद कर बजरंग दल कार्यकर्ता रायसाहब वंहा पहुंच गये झगड़ा होता देख बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन पुर्वाग्रह से ग्रसित रामनवल और उसके साथियों ने मोहन को नाले में धकेल रायसाहब पर हमला कर दिया पता चलने पर राय का बड़ा भाई लालसाहब अपने भाई को बचाने पहुंचे तब उनके पेट में चापर घुसेड़ दिया घायल लाल साहब को उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ से उन्हें कलवा के छत्रपति शिवाजी अस्पताल भेज दिया हालत बिगड़ती देख मुंबई के केईएम अस्पताल ले जाया गया अब हालत स्थिर है। सरिया और चापर के इस हमले में चार लोगों के घायल होने की खबर है शिवमोहन और उनका भतीजा जीतेश यादव, लालसाहब रामसागर यादव और उनका भाई रायसाहब रामसागर यादव। आरोपी रामनवल चौहान
उल्हासनगर पुलिस ने रामनवल चौहान, आशिष चौहान, साजन टाक और राहुल चौहान पर मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच महिला सहायक पुलिस निरीक्षक एपी खरे कर रही हैं।
0 टिप्पणियाँ