ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

(ड)प्रभाग क्षेत्र अधिकारी दे रहे हैं अवैध बांधकाम को बढ़ावा।

अवैध बांधकाम काम बनकर बिक नहीं जाता तब तक पता नहीं चलता (ड) वार्ड के वार्ड आफिसर वसंत भोंगाडे को!

कल्याण संवाददाता
कल्याण पुर्व स्थित कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका का (ड) वार्ड आफिस जहाँ के वार्ड अधिकारी को अवैध निर्माण शुरू है इसे बंद किया जाना चाहिए और सरकारी भूखण्ड खाली कराने के साथ ही निर्माणकर्ताओं पर कार्रवाई करने के लिए शिकायती पत्र दिया गया था। परंतु वार्ड आफिसर टाल-मटोल कर बांधकाम पूर्ण होकर बिकने का इंतजार कर रहे हैं। (ड) वार्ड आफिसर वसंत एस भोंगाडे 

कल्याण पुर्व में प्रभाग क्रमांक 104 के अर्जुन नगर में सरकारी जमीन हड़पकर उसपर अवैध बांधकाम कर कई दुकान और मकान बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत दिनांक 3 नवंबर 2020 को नवनिर्माण जनहित सामाजिक संस्था की पदाधिकारी रेखा हितेश भानूशाली ने कडोमनपा आयुक्त को पत्र लिखने के साथ ही अवैध निर्माण के छायाचित्र भेजकर जल्द से जल्द अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग की थी। परंतु उस अवैध बांधकाम पर कोई असर नहीं पड़ा। अवैध बांधकाम बदस्तूर चालू है। यह देखते हुए नवनिर्माण जनहित सामाजिक संस्था के सचिव रवीपवार ने (ड) वार्ड आफिसर वसंत एस भोंगाडे से भ्रमण ध्वनी से संपर्क स्थापित कर बात की तो उन्होंने टालम करने वाले अंदाज में बात की और कहा आपका पत्र मैंने देखा नहीं देखता हूं करता हूँ वाले अंदाज में दिखाई दिए जिससे यह साफ हो जाता है कंही न कंही वार्ड आफिसर के तालमेल से यह अवैध बांधकाम हो रहा है।
जब हमने कार्यस्थल का दौरा किया तब लोगों ने बताया यह अवैध बांधकाम विक्की तरे का और विक्की तरे कल्याण मनपा में नगर सेवक हैं। यह जांच का विषय है अगर नगरसेवक इस अवैध निर्माण में सामील हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। और छह साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। वसंत भोंगाडे को तुरंत पदच्युत किया जाना चाहिए। अगर त्वरित कार्रवाई न की गई तो नवनिर्माण जनहित सामाजिक संस्था (ड) प्रभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। ऐसा हमारे संवाददाता को रवीपवार ने बताया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ