उल्हासनगर शहर के घर घर में अयोध्या में हुए भव्य राममंदिर निर्माण के भूमि पूजन को दिपावली पर्व की तरह मनाया गया।
प्रमोद महाजन चौक के संकट मोचन मंदिर में रामायण पाठ
उल्हासनगर कैम्प क्रमांक १ के शिवसेना उपविभाग प्रमुख प्रमोद पान्डेय ने शहाड शाखा के शाखा प्रमुख पंकज मिश्रा के साथ ही शिवसैनिकों ने शहाड स्टेशन के पास स्थित भवानी मंदिर में दिये जलाये और भजन गाकर आरती किया गया। जय श्रीराम के जय घोष किया गया और मिठाईयां बांटकर बड़े हर्षोल्लास के साथ शिलान्यास कार्यक्रम को मनाया गया।
रामायण पाठ सुनते हुए महेश यादव व साथी
उल्हासनगर शहर के कई घरों में दिये जलाये गये और सुंदरकांड का पाठ किया गया। उल्हासनगर कैम्प १ के प्रमोद महाजन चौक स्थित संकट मोचन मंदिर में भाजपा के महेश यादव, अनिल पान्डे, राजेश त्रिपाठी और टिओके कार्याध्यक्ष संतोष पान्डे व सहयोगियों ने दिये प्रज्वलित कर रामायण पाठ किया। इसी तरह उल्हासनगर के कोने-कोने में राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को मनाया गया।
0 टिप्पणियाँ