ठाणे हफ्ता विरोधी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे पुलिस इंस्पेक्टर हैं या रिकवरी एजेंट ? अग्निपर्व टाइम्स के पास तीन ऐसे मामले आये हैं जिसमें कोथमिरे लोगों का पैसा वसूल कर देने की बात कर रहे हैं। एक नए मामले में तो कोथमिरे मुंबई के कांग्रेस नेता मनीष शाह से तीन करोड़ रुपये वसूलने लगे।
हमेशा विवादों में रहने वाले कोथमिरे ने जबसे ठाणे हफ्ता विरोधी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ निरीक्षक का कार्यभार संभाला है, तबसे ठाणे हफ्ता विरोधी प्रकोष्ठ और विवादों के घेरे में है।
वरिष्ठ निरीक्षक राजकुमार कोथमिरेइस बार कोथमिरे के खिलाफ बड़ा ही संगीन मामला सामने आया है, जिसमें मुंबई के माटुंगा के रहने वाले कांग्रेसी नेता मनीष शाह ने कोथमिरे के खिलाफ मुंबई और ठाणे पुलिस में शिकायत की है। मुंबई के अँधेरी में रहने वाले अतुल पटेल से मनीष शाह का नौ करोड़ रुपये का लेनदेन का विवाद था। छः करोड़ का मामला सुलट गया। तीन करोड़ का रह गया। ऐसे में कोथमिरे ने मनीष शाह को धमकाया कि वह अतुल पटेल का तीन करोड़ रूपए लौटा दे। मनीष शाह ने बताया कि वे माटुंगा में रहते हैं। अतुल पटेल अँधेरी में रहते हैं तो ये मामला ठाणे में उनके पास कैसे आया। इस पर कोथमिरे ने कहा कि मुझे ज़्यादा कानून मत सिखा नहीं तो किसी फ़र्ज़ी केस में फिट कर दूंगा। तुझे तीन करोड़ रुपये तो देना ही पड़ेगा। अब यह समझना मुश्किल हो गया है कि कोथमिरे हफ्ता विरोधी प्रकोष्ठ का वरिष्ठ निरीक्षक है या फिर मांडवली करवा-कर दलाली लेने वाला गुंडा।
मनीष शाह के अलावा दो और मामले अग्निपर्व टाइम्स के पास आये हैं जिसमें कोथमिरे उनसे रुपये वसूलने की बात कर रहे हैं। एक मामले में तो कोथमिरे व्यक्ति को इतनी गंदी- गंदी गालियाँ दे रहे हैं कि उसको यहाँ हू -ब -हू लिखना मुश्किल है।
इसके पूर्व कोथमिरे ने हत्या के एक सबूत को हत्या के आरोपी गोधू कृष्णानी को बेच लिया था। कोथमिरे की करतूत की वजह से राज्य के अतिरिक्त गृह सचिव को 50,000 रुपये दंड भरना पड़ा था। इसके अलावा हफ्ता उगाही के आरोपी द्वारा जेल से लिखे पत्र तक को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोथमिरे के खिलाफ क्रिमिनल रिट पिटीशन में तब्दील कर दिया है।
और जल्द ही पढ़िए कि कल्याण (पश्चिम) में बिरला कॉलेज के पास पैराडाइज़ बार में कोथमिरे की पार्टनरशिप और जब कोथमिरे ने दाऊद इब्राहीम के भाई इक़बाल कासकर को गिरफ्तार किया था तो कितने की तोड़पानी हुयी थी और उसका पैसा कोथमिरे ने कहाँ इन्वेस्ट किया है ?

0 टिप्पणियाँ