ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

कोरोना महामारी में राशन दुकानदारों की कट रही है चांदी, मुफ्त का सरकारी आनाज, चावल रु. 20, गेहूं रु.18 ब्लैक में बेच रहे हैं

ठाणे जिले के कल्याण तालुका के खड़ेगोलवली परिसर में राशन दुकानदार गरीबों के लिए आये हुए मुफ्त गेंहूं,चावल, दाल और शक्कर को ऊंचे दामों में खुले बाजार में बेंचकर कर रहे हैं काली कमाई, पुलिस, राशनिंग अधिकारी ले रहे हैं हफ्ता। बतादें जब से करोना महामारी फैली है। तबसे केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने समय समय पर संपूर्ण तालाबंदी की है, जिससे लोगों की कमाई  बाधित हो गयी है। जिसके कारण सरकार ने गरीबों के लिए पांच किलो गेहूं या चावल और एक किलोग्राम दाल मुफ्त मुहैया कराया है।यह मुफ्त राशन बांटने की जिम्मेदारी सरकारी राशन दुकानदारों को दी गई है। राशन बांटने के लिए सरकार इन्हें पैसे दे रही है फिर भी दुकानदार सरकारी आनाज की बोरियां बदलकर आनाज की कालाबाजारी कर किराना दुकानों पर मंहगे दामों पर बेंच रहे हैं।. इसी प्रकार की एक घटना को खड़ेगोलवली परिसर स्थित 40 F 243 के मालिक गुप्ता अंजाम दे रहे थे, उन्होंने बोरियां बदलने के बाद, बदली हुई बोरियों को टेम्पो क्रमांक MH43 BG 3180 में भरना शुरू ही किया था की प्रकाश पवार और संजय बोरुड़े की सूचना पर वंहा पुलिस आ धमकी और गुप्ता को माल भरे टेम्पो के साथ कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन ले गयी और वहां डीबी निरिक्षक किरन वाघ और उनके सहायक उपनिरीक्षक गोविंद कुरले ने रु.1लाख 35 हजार लेकर छोड़ दिया । जिसकी विडियो रिकॉर्डिंग दक्ष नागरिक हितेश दामा ने बना ली और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना भी दी अब पुलिस शिकायतकर्ता प्रकाश पवार और संजय बोरुड़े को किसी झूंठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही है। अब यंहा आपका यह जानना जरूरी है कि अन्य पुलिस स्टेशनों की तरह गोविंद कुर्ले कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन का कलेक्टर (वसूली बाज)है।और पिछले6वर्षों से कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में ही कार्यरत है, इसकी बदली नहीं हुई। कहा तो यंहा तक जाता है गोविंदकुर्ले ने करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है कलेक्टर रहते हुए, जिसके चलते पुलिस विभाग के ही कुछ लोग कलेक्टर बनना चाहते हैं और इनमें आपस में अनबन भी चल रही। कोलसेवाड़ी पुलिस का पक्ष रखने के लिए हमने संपर्क करने की कोशिश की परन्तु संपर्क नहीं हो सका। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ