अग्नि पर्व टाइम्स समाचार का असर, विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन हद के असेला मनेरा गाँव में उल्हासनगर गुनाह शाखा ने पकड़ा 1 लाख 40 हजार मुल्य की 700 लीटर हाथभट्टी अवैध शराबतीन शराब माफियाओं पर मामला दर्ज। पिछले सप्ताह अग्नि पर्व टाइम्स में एक खबर छपी थी, लाकडाऊन के दरम्यान हाथभट्टी शराब की एक बोतल रुपये 350/में बिक रही है। 20 अप्रैल 2020 को उल्हासनगर गुनाह शाखा देर शाम सूचना मिली विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन की हद स्थित मनेरा गाँव में हाथभट्टी शराब का एक अड्डा चल रहा है। सुचना के आधार पर छापा मारकर 1 लाख 40 हजार 100 रुपये की 700 लीटर शराब पुलिस ने जब्त कर मुख्य आरोपी राजेश चोलेकर को गिरफ्तार कर लिया जब कि उसके दो अन्य साथी भागने में कामयाब हो गये। ।पुलिस निरीक्षक महेश तरडे को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि कोरोना वायरस में लॉक डाउन के बावजूद मनेरा गाँव मे हाथभट्टी शराब बनाने का अड्डा बेरोकटोक चल रहा है।खबर की पुष्टि होते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तरडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक मनोहर पाटिल,सहायक पुलिस निरीक्षक विशाखा झेंडे,स.पो.उ.नि. उदय पलांडे,सुरेंद्र पवार व अन्य पुलिस कर्मियों ने अचानक छापा मारा और हाथभट्टी चालक राजेश लहू चोलेकर को धर दबोचा जब कि उसके दो अन्य साथीदार फरार हो गए।
विट्ठल वाड़ी पुलिस तीन शराब माफियाओं पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है घटना स्थल से क्राइम ब्रांच की टीम ने 20 ट्यूब का जब्त किया जिसमें 700 लीटर हाथभट्टी शराब भरी हुई थी जिसकी कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये आंकी गयी।कोरोना संक्रमण के चलते गिरफ्तार आरोपी राजेश चोलेकर को नोटिस देकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
0 टिप्पणियाँ