ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर तालुके में बंदी के दौरान कच्ची शराब बीक रही है ३५० रुपये बोतल, पुलिस तमाशबीन।

ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर में लाकडाऊन के दौरान शराब की बोतलें कई जगहों पर दस से बीस गुना ज्यादा दाम में मिल रही हैं। बतादें कोरोना महामारी के चलते लाकडाऊन का २१ दिनों का एक सत्र पूरा हुआ और १९ दिनों का दूसरा सत्र सुरु हुआ है। लाकडाऊन के दौरान लोगों को बिना जरूरी काम के घरों से निकलने पर पाबंदी है वंही शराब माफिया शराब की तस्करी कर शहर में लाने में कामयाब हो जा रहे हैं। और यह लाई गई शराब, शराबियों को दस से बीस गुने दाम में बेंच रहे हैं। हाथ भट्टी शराब की एक बोतल रुपये ३५०/में तथा बियर की एक बोतल ४५० में बिक रही है। कोरोना बिमारी में लोगों को नसामुक्त रहने की सलाह दी गई है जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे और बिमारी का असर न हो परंतु पुलिस प्रशासन की मदद से उल्हासनगर के कई हिस्सों में शराब की बिक्री जोरों पर है। हाथभट्टी शराब तो आमतौर से बंद है परंतु पुलिस विभाग को खर्चा पानी देकर पहले भी बेंचा जाता रहा है। परंतु आश्चर्य की बात यह है कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस होने के बावजूद शहर में अवैध शराब बिक रही है। शराब बंदी विभाग और पुलिस विभाग की लापरवाही और लालच के चलते कोरोना जैसी महामारी शहर को अपने गिरफ्त में ले सकती है। उल्हासनगर दो के आजाद नगर के संतोषी माता मंदिर के पास शास्त्री नगर के पास, चोपड़ा कोर्ट के अलावा मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन कि हद में कई जगह शराब धड़ल्ले से बीक रही है। बताया जाता है गोवा से शराबतस्करी में उल्हासनगर गुनाह शाखा का एक पुलिस कर्मी भी सामील है। इसलिए तस्करी रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। अब देखना यह है कि क्या पुलिस अपनी लालच को छोड़कर इन लोगों पर कोई कार्रवाई करती है या इसी तरह हंसी की पात्र बनी रहती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ