ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर, बंद पड़ी परिवहन सेवा के 6 नये सदस्यों के लिए भरा 8 लोगों ने भरा पर्चा।

उल्हासनगर परिवहन समिति चुनाव में शिवसेना के दो गुटों ने अलग अलग फार्म भरवाया!! 

महाराष्ट्र:- ठाणे जिले के उल्हासनगर महानगर पालिका में 8 दिसंबर 2021 को बंद पड़ी परिवहन सेवा समिति के लिए आठ लोगों ने सदस्य चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। छह चुने जायेंगे बाकी दो को पर्चा वापस लेना होगा, वापस न लिए जाने पर मतदान की प्रक्रिया अपनाई जायेगी।


उल्हासनगर महानगरपालिका की बंद पड़ी परिवहन समिति के 6 नए सदस्यों के चुनाव के लिए 8 नामांकन पत्र दाखिल हुए, 14 दिसंबर को परिवहन समिति के 6 नए सदस्यों का चुनाव होना है। शिवसेना 3, भाजपा 2, टीओके 1, साईपक्ष 1 व आरपीआय से 1 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। शिवसेना ने परमानंद गेरेजा, राजू घड़ियाली व भूपेंद्र साल्वे, भारतीय जनता पार्टी और आरपीआय निलेश माने, सुभाष तानावडे व दिनेश पंजाबी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से निर्मल धामेजा सांईपार्टी की ओर से कांतिलाल कांबले, आरपीआई से निलेश माने ने पर्चा दाखिल किया।

जहाँ एक ओर उमनपा में परिवहन समित सिर्फ भत्ता लेने मात्र के लिए है। इस समित से जनता को कोई नफा नहीं है। पर्चा दाखिल करते समय शिवसेना में दो फाड़ दिखाई दिया, बोडारे बंधुओं के साथ उनके समर्थकों ने दोपहर को ही उल्हासनगर कैम्प 4 रहवासी परमानन्द गेरेजा का पर्चा दाखिल करा दिया जबकि परमानंद गेरेजा पर उमनपा द्वारा मनपा के कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दाखिल किया गया था जिसमें गेरेजा जेल में जाकर आयें हैं। दुसरे गुट ने अन्य दो लोगों का पर्चा 4.30 बजे भराया। जिसमें वरिष्ठ नगरसेवक राजेंद्र सिंह भुल्लर महाराज, बिट्टू भाई, केडी तिवारी, प्रमोद पान्डेय, विक्की चौहान, रत्नाकर के अलावा दर्जनों शिवसैनिक साथ थे। शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी और महापौर लिलाबाई आसान कंही दिखाई नहीं दिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ