ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

घरपहुंच देने के नाम पर दिन भर खुली रहती है शराब की दुकानें!!


घर पहुंच देने की छूट का फायदा उठाकर दिनभर खुली रखते हैं दुकाने भीड़ लगाकार बेचते हैं शराब!! 


उत्पादन शुल्क के लोग शहाड स्थित प्रकाश वाइन शाप पर भीड़ देखकर अंदर गये१५ /२० मिनट के बाद निकलकर चले गये जाने के बाद फिर लग गयी दुकान पर भीड़! क्या हुआ पता नहीं?
    उल्हासनगर - १ पुुलिस निरीक्षक आर बी कदम 

उल्हासनगर में ज्यादातर शराब की दुकाने दिनभर खुली रहती है और वहां भीड़ लगी रहती है। पुलिस के लोग तो बंद करने के लिए बोलते नहीं, वर्ना उनका दाना पानी बंद हो जायेगा। कभी कभार उमनपा कर्मचारी आते हैं पर शराब ठेका मालिक न जाने क्या बताता है वे भी चले जाते हैं। दुकान फिर उसी तरह चालू, कल शाम ६.४० बजे के आस पास उत्पादन शुल्क (एक्साइज ड्युटी) वालों की एक गाड़ी आयी, गाड़ी से तीन चार लोग उतरे और शहाड स्टेशन पुर्व के शिवाजी रोड स्थित 'प्रकाश वाइन शाप' नामक दुकान में गये। अंदर १५ से २० मिनट तक अंदर थे, बाहर निकले अपनी गाड़ी में बैठे चले गये दुकान जस की तस फिर चालू हो गयी यह देखकर आसपास के दुकानदारों में काफी रोष दिखाई दिया। उनका कहना है हमारी दुकानें बंद और शराब की दुकाने चालू है। एक्साइज, पुलिस व उमनपा वालों को दुकानदार ले देकर संभाल लेता है। दुकानों के बाहर एक पर्दा लगा दिया है ताकि बाहर से अंदर का नजारा दिखाई न दे और शराब ठेका मालिक गोलमाल करता रहे। जब पर्दा नहीं था तब कोई भी विडियो रिकॉर्डिंग कर दुकानों की भीड़ सोसल मिडिया पर दिखा देता था पर्दा लगने से अब अंदर कितनी भीड़ है दिखाई देना बंद हो गयी है। यही है सरकारी पारदर्शीता इस तरह दोहरे मापदंड से करोना तो खत्म होने से रहा। शुत्रो से मिली जानकारी अनुसार शहाड स्थित प्रकाश वाइन पर कुछ नकली शराब भी बेची जाती है। जिसका हम दावा नहीं करते हैं। बाकी आप विडियो में खुद देख लिजिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ