उपमहापौर के प्रभाग में बनी सीमेंट कांक्रीट सड़क दो महीने में उखड़ी!
उल्हासनगर महानगर पालिका उपमहापौर के प्रभाग में खराब सीमेंट कांक्रीट रास्ता को बनाने वाले ठेकेदार, अभियंता और कार्य की निगरानी करने वाले साइट मुकादम पर हो कार्यवाही, बजरंग दल की मांग संयोजक आशीष राम सूरत यादव ने लिखा आयुक्त को पत्र कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी।
उल्हासनगर उपमहापौर भगवान भालेरावप्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग दल के संयोजक आशीष यादव द्वारा उल्हासनगर महानगर पालिका आयुक्त डॉ. राजा दयानिधी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि उल्हासनगर कैम्प नंबर दो स्थित आजाद नगर वार्ड नं. 40 में काली पानी टंकी से वरदायक महादेव मंदिर की गली में 2 महीने पहले पुराना रास्ता तोड़ कर सीमेंट कांक्रीट का नया रस्ता बनाया गया था जिसमें सही तरीके से सामग्री का मिश्रण न होने के कारण वह रास्ता दो ही महीनों में उखड़ गया। लोग फिर से खराब रस्ते पर चलने के लिए मजबूर। साथ ही इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
बजरंग दल के संयोजक द्वारा उल्हासनगर महानगर पालिका आयुक्त डॉ. राजा दयानिधी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि आप स्वयं इस रास्ते का निरीक्षण करे और सही तरीके से जांच कराए ताकि भ्रष्टाचार में सामिल उन सभी लोगो पर कार्यवाही की जा सके जिनके भ्रष्टाचार के कारण दो महीने में नवनिर्मित रास्ता उखड़ गया। जिससे आम जनता द्वारा दिए गए कर रुपी धन की हानि हुयी है।
ज्ञात हो कि पैनल क्रमांक 7 के स्थानीय नगरसेवक भगवान भालेराव ही पालिका में उपमहापौर भी है, उपमहापौर भगवान भालेराव की पत्नी अपेक्षा भगवान भालेराव, शुभांगिनी निकम जो की टीम ओमी कालानी प्रवक्ता कमलेश निकम की भाभी हैं। नगरसेविका लक्ष्मी सुरेंद्र सिंह इस तरह चार नगरसेवकों का पैनल होने के बावजूद किसी ने इस रास्ते की तरफ ध्यान नही दिया। ऐसा आरोप बजरंग दल के संयोजक आशीष राम सूरत यादव ने लगाया है। इस लापरवाही को संज्ञान में लाने व दोषियों पर समुचित कार्रवाई करवाने के लिए बजरंग दल संयोजक आशीष यादव ने भ्रष्टाचार में पीएचडी पालिका आयुक्त डॉ. राजा दयानिधी को अपने अधिवक्ता के मार्फत चेतावनी भेजा है, उचित व समुचित कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण में जाकर न्याय की गुहार लगायेंगे फिर भी पालिका आयुक्त ने अब तक कोई भी जवाब नही दिया है ऐसा बजरंग दल संयोजक आशीष राम सूरत यादव ने बताया है। आशीष यादव ने कहा है पालिका आयुक्त डॉ. राजा दयानिधी ने खराब रास्ता बनाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे पालिका कार्यालय के सामने भुख हड़ताल करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पालिका आयुक्त की रहेगी। आजकल शहर भर में उपमहापौर और आयुक्त की लापरवाही, भ्रष्टाचार चर्चा का विषय बन गया है।





0 टिप्पणियाँ