कल्याण: कल्याण स्टेशन के सामने संतोष बार में डांस चालू दर्जनों बालिक नाबालिक लड़कियां कर रही हैं, डांस कर शरीर की नुमाइश ग्राहकों को रिझाने के लिए ग्राहक भी उड़ा रहे हैं नोट, न मास्क न शारीरिक दूरी, कोविड-19 की तीसरी लहर को दे रहे हैं खुला न्योता! ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह
करोना महामारी के चलते मार्च 2020 से कर्फ्यू लगाकर, लाकडाऊन करके लोगों को भीड़ भाड़ से दूर रखकर अवाम की जान बचाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है। कल्याण की महात्मा फुले पुलिस डांसबार चालू करवाकर सरकार की सारी मेहनत पर पानी फेरने पर उतारू है। डांसबार से मिलने वाली हफ्ते की मोटी रकम की खातिर लोगों की जान को जोखिम में डाल रहा है। महात्मा फुले पुलिस स्टेशन और वीएम पांसारे।
रात आठ बजे से ही कल्याण जंक्शन पश्चिमी क्षेत्र बन जाता है रेड लाइट क्षेत्र, वहां सैकड़ों महिलाएं आने जाने वालों को अश्लील इशारे करती हैं। कुछ महिला व पुरुष सड़क पर ही कामुक होकर अश्लील हरकतें करते हैं। जिससे सभ्य नागरिकों का इस सड़क से आना जाना दुश्वार हो जाता है तो वहीं युवाओं और बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इन सारी घटनाओं के लिए पास ही स्थित लाजें हैं, जिनमें बाहर से आने वाले यात्रियों को जगह नहीं दी जाती, यह लाज वेश्यावृत्ति के लिए काम आते हैं। उनका मानना है कि यात्री चौबीस घंटे के इस्तेमाल के बाद कहीं ६ सौ रुपये देगा, परंतु घंटे के हिसाब से एक दिन में एक कमरे का ६ से ७ हजार बन जाता है। जयजीत सिंह के ठाणे पुलिस आयुक्त बनने के बाद यह उम्मीद जगी थी कि ठाणे पुलिस के भ्रष्टाचार पर कुछ लगाम लगेगी परंतु ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। अब शायद महाराष्ट्र सरकार बदलने का इंतजार करना पड़ेगा? इस तरह महात्मा फुले पुलिस स्टेशन ने कल्याण स्टेशन के पश्चिमी भाग को बना दिया रेड लाइट एरिया!
0 टिप्पणियाँ