ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष चलवा रहा है जुआघर!!

ठाणे जिले से अवैध आनलाईन लाटरी के धंधे पुलिस बंद करवा पायेगी?? 

ऑनलाईन लॉटरी किंग शंकर आहुजा ठाणे जिले का सबसे बड़ा आन लाइन लॉटरी कारोबारी है। उल्हासनगर में ही नहीं इसका ऑनलाईन लॉटरी कारोबार आस पास के कई अन्य शहरों में फैला हुआ है। इसीलिए इसको आन लाइन लाटरी किंग शंकर अहुजा के खिताब से शहर के लोगों ने नवाजा है। 

चल रही आनलाईन लाटरी का महाराष्ट्र राज्य के किसी भी डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रेशन नहीं है। न ही सरकार को कोई टैक्स भरा जाता है। यह लाटरी कारोबार पुलिस को हर महीने दिये जाने वाले हफ्ते के भरोसे चलता है। हफ्ते के बदले पुलिस प्रशासन इस अवैध धंधे को संरक्षण देता है। कई दुकानों में से एक ऑनलाईन लॉटरी की दुकान, उल्हासनगर कैम्प क्रमांक ४, नेताजी चौक, अग्निशमन दल कार्यालय के सामने है। जिसको कैलाश‌ और राजेश नामक व्यक्ति चलाते हैं। यह जगह विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन की हद में आता है। जिसका हर महीने हफ्ता विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन, वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट को उनका कलेक्टर (वसूलीभाई) राहुल काले ले जाकर पहुंचाता है। इसीलिए अब तक इस अवैध धंधे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
 पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह व उपायुक्त प्रशांत मोहिते 

पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे अवैध धंधों को खुला समर्थन देना पुलिस विभाग की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान खड़ा करता है। महाराष्ट्र राज्य के पुर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर, पुर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबिर सिंह ने आरोप लगाया था कि उन्होंने मुंबई में चल रहे अवैध धंधों से हर महीने सौ करोड़ वसूली का लक्ष्य दिया था । जिसकी जांच अब केंद्रीय जांच ऐजंसी सीबीआई कर रही है।   उ. एसीपी डीडी टेले व विठ.निरीक्षक कन्हैया थोराट       वसूलीबाज पुलिस सिपाही राहुल काले 

विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के हद में ऐसे कई और अवैध धंधे चलते हैं जिसको पुलिस प्रशासन का खुला समर्थन हासिल है। ऐसा कहा जाना कोई अतिशयोक्ति न होगी क्योंकि कई बार समाचारों में लिखे व दिखाये जाने के बाद भी अवैध धंधे जस के तस चल रहे हैं। शिकायतों का पुलिस पर कोई असर नहीं होता तो इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस निरीक्षक थोराट को हर महीने विटामिन 'M' की वैक्सीन लग रही है। ठाणे आयुक्त व परिमंडल चार के उपायुक्त से आशा है कि अवैध ऑन लाईन लॉटरी को बंद कराकर मालिक शंकर अहुजा समेत ऑनलाईन लॉटरी दुकानें चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करेंगे। सरकार व आम जनता को युं ही लुटता हुआ देखते नहीं रहेंगे? पुलिस प्रशासन को अपनी विश्वसनीयता कायम करने के लिए कन्हैया थोराट व वसूलीभाई राहुल काले को पुलिस विभाग से बर्खास्त कर देना चाहिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ