उल्हासनगर संवाददाता
उल्हासनगर कैम्प क्रमांक-४ गुरुसंगत दरबार के पास कई गाड़ियों में लदा, कई प्रकार का करीब १६ लाख रुपये का गुटखा अन्न औषधि प्रशासन व विठ्ठलवाडी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जप्त हुआ। पांच आरोपियों के साथ सारा माल विठ्ठलवाडी पुलिस के ताबे में अन्न व औषधि प्रशासन ने विठ्ठलवाडी पुलिस के ताबे में दिया।
एसीपी डीडी टेले व पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोराट जो नहीं करना चाहते थे कोई कार्रवाई।
दिलीप वलेच्छा गुटखा व्यापारी
दिलीप वलेच्छा गुटखा व्यापारी
उल्हासनगर शहर प्रतिबंधित गुटखे का थोक विक्रेता बना हुआ है। यहां से गुटखा पानमसाला कल्याण व आसपास के शहरों में जाता है। विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन की हद के गुरुसंगत दरबार के पास से प्रतिबंधित गुटखे का होता है, थोक व्यापार और हर धंधे वाले से पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोराट लेते हैं हर महीने रुपये 35 हजार, ऐसी खबर अग्निपर्व टाइम्स ने अपने पोर्टल पर लिखी थी, कब होगी कार्रवाई?
इनके कार्यक्षेत्र में भी हैं गुटखा कारोबारी, इनके अधिनस्थ उपनिरीक्षक माली ने कन्हैया के गोदाम में छोड़ा था लाखों का गुटखा अग्निपर्व टाइम्स संपादक के सामने की है घटना, खबर लिखे जाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई।
गुरुसंगत दरबार के पास आइसर ट्रक में गुटखा आता है, और वहाँ से छोटी छोटी गाड़ियों में भरकर उल्हासनगर शहर के साथ ही आसपास के शहरों में वितरित किया जाता है। ऐसी जानकारी अन्न व औषधि प्रशासन के गुप्त वार्ताकार से दक्षता विभाग को मिली जिसके आधार पर छापा मारा गया। छापे में रुपये 15 लाख 64 हजार का गुटखा इनोवा कार, महिंद्रा पिकअप के साथ तीन चक्का टेम्पो मिला, जिसमें विमल, शुद्ध प्लस जैसे अनेकों कंपनियों का गुटखा था। यह अवैध कारोबार करते हुए दिलीप वलेच्छा, निक्की, निलेश ढिंगरा, दत्तात्रेय एकशिंगे सोमनाथ पकड़े गये, जिनको मुद्दे मालसह विठ्ठलवाडी पुलिस को सौंप दिया गया। आगे की जांच विठ्ठलवाडी पुलिस करेगी छापा अन्न औषधि प्रशासन अधिकारी समाधान पवार के नेतृत्व में मारा गया, जिसमें सहायक आयुक्त रमेश जाधव, उल्हासनगर निरीक्षक अरुणा विरकायदे व अन्य कई कनिष्ठ कर्मचारी सामिल थे।
लोटा जुआ व गुटखा कारोबारी
लोटा जुआ व गुटखा कारोबारी
इसी तरह के थोक व्यापारी उल्हासनगर-1 पुलिस स्टेशन की हद में गुटखे का काला कारोबार करते हैं जिनके नाम हैं, कन्हैया ये सिरुचौक के पास सुन्दरी अपार्टमेंट के पास अपना अवैध कारोबार चलाते हैं। लोटा का बाबा बेफिक्री चौक के पास गुटखे का धंधा है और एक नंबर पोस्ट आफिस के सामने आन लाइन व अन्य तरह के जुए का कारोबार है। इसी तरह सूजी का नवजीवन बैंक की सिरु चौक की शाखा के पास गुटखे का अवैध धंधा है। बंटी गुटखे का धंधा करनेवाला उल्हासनगर-1 पुलिस स्टेशन को हर महीने हफ्ता मिलता है। इसीलिए यहाँ की पुलिस नहीं करती कार्यवाही! राज्य सरकारों ने पुलिस विभाग
0 टिप्पणियाँ