
कल्याण. कामायनी एक्सप्रेस से सफर कर रही एक महिला का पर्स और मोबाइल छीनकर फरार होने वाले युवक को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उसे 3 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवक अपने आप को पुलिस बताकर पहले महिला से जान पहचान किया, फिर लूट की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण पश्चिम म्हारलनगर का रहनेवाला सोपान आव्हाड बुधवार को कल्याण रेलवे स्टेशन से कामायनी एक्सप्रेस में चढ़ा। ट्रेन की उसी बोगी में शारदा सिरसाट नामक महिला भी बैठी थी। आव्हाड महिला के पास गया और अपने आप को पुलिस बताकर उससे जान पहचान बढ़ाया। महिला ने बातों-बातों में आव्हाड को बता दिया कि वह उत्तर प्रदेश अपने सहेली के घर जा रही है। कसारा स्टेशन आने के पहले आव्हाड ने महिला के हाथ से जबरन मोबाइल और पर्स छीन लिया और कहा कि अगर चिल्लाई या किसी को बताई तो ट्रेन से ढकेल दूंगा। कसारा रेलवे स्टेशन आने के पहले जैसे ही ट्रेन धीमी हुई वह ट्रेन से उतरकर भागने लगा।
रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला ने जोर जोर से आवाज लगाई जिसे सुनकर मौके पर खड़ी रेलवे पुलिस ने आव्हाड को पकड़कर हिरासत में ले लिया। कल्याण रेलवे पुलिस ने आव्हाड के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जीआरपी इंचार्ज अर्चना दुसाने ने बताया कि आरोपी वॉचमैन का काम करता है।
0 टिप्पणियाँ