उल्हासनगर (अग्निपर्व टाइम्स) : प्रभाग क्रमांक 3 से आगामी महानगरपालिका चुनाव में शिवसेना के वरिष्ठ नेता व समाज सेवक भुल्लर महाराज को उम्मीदवार बनाए जाने की जोरदार मांग उठ रही है। शिवसेना विभाग प्रमुख प्रमोद पांडेय ने हमारे प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि भुल्लर महाराज ही इस प्रभाग के लिए सबसे उपयुक्त और सक्षम उम्मीदवार हैं।
भुल्लर महाराज. और. प्रमोद पान्डेय
पांडेय के अनुसार, भुल्लर महाराज न केवल एक लोकप्रिय नेता हैं, बल्कि उन्होंने नगरसेवक न होते हुए भी प्रभाग के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने प्रभाग में सड़कों का सिमेंटी-करण करवाया, वाल्मिकी समाज के लिए उद्यान और समाज हॉल की व्यवस्था की, शहड स्टेशन के पास पुलिस चौकी की स्थापना करवाई जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना। इसी तरह कोविड-19 के दौरान भुल्लर महाराज और उनके सुपुत्र विक्की भुल्लर ने लोगों को वैक्सीन, राशन किट और प्रवासियों के लिए यात्रा की सुविधा मुहैया करवाया। उनके प्रयासों से शहाड परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये, जिससे क्षेत्र भयमुक्त हुआ है। साथ ही, उन्होंने शहाड स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत रहे और निर्माण कार्यों की शुरुआत कर प्रभाग को विकास की नई दिशा दी है।
भुल्लर महाराज की सभी सरकारी विभागों में मजबूत पकड़ है। महानगरपालिका हो, पुलिस विभाग हो या फिर राशनिंग विभाग। उनका एक फोन समाधान की गारंटी बन जाता है। उत्तरभारतीय समाज हो, मुस्लिम समाज हो या वाल्मिकी समाज हर समाज के लोग उनके साथ खड़े हैं, क्योंकि वे सबके साथ खड़े हैं। उल्हासनगर में चुनावी माहौल गर्म है पर प्रभाग-3, में सिर्फ़ एक नाम गूंज रहा है भुल्लर महाराज महाराज। के सामने अब तक कोई विश्वसनीय, स्वच्छ छवि का उम्मीदवार विपक्ष ढूंढ नहीं पाया है। यही कारण है कि “इस बार भी भुल्लर महाराज जब विकल्प ही नहीं है, तो फैसला आसान है। महाराज को भारी बहुमत से विजयी बनाना ही प्रभाग-३, की शान है। प्रमोद पान्डेय ने ”प्रभाग 3 की जनता से अपील ही नहीं की है, बल्कि भरोसा और विश्वास जताया है कि इस बार भी भगवा झंडा लहराएगा, भुल्लर महाराज फिर से नगरसेवक बन जनसेवा की मिसाल बनेंगे।
पांडेय के अनुसार, भुल्लर महाराज न केवल एक लोकप्रिय नेता हैं, बल्कि उन्होंने नगरसेवक न होते हुए भी प्रभाग के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने प्रभाग में सड़कों का सिमेंटी-करण करवाया, वाल्मिकी समाज के लिए उद्यान और समाज हॉल की व्यवस्था की, शहड स्टेशन के पास पुलिस चौकी की स्थापना करवाई जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना। इसी तरह कोविड-19 के दौरान भुल्लर महाराज और उनके सुपुत्र विक्की भुल्लर ने लोगों को वैक्सीन, राशन किट और प्रवासियों के लिए यात्रा की सुविधा मुहैया करवाया। उनके प्रयासों से शहाड परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये, जिससे क्षेत्र भयमुक्त हुआ है। साथ ही, उन्होंने शहाड स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत रहे और निर्माण कार्यों की शुरुआत कर प्रभाग को विकास की नई दिशा दी है।
भुल्लर महाराज की सभी सरकारी विभागों में मजबूत पकड़ है। महानगरपालिका हो, पुलिस विभाग हो या फिर राशनिंग विभाग। उनका एक फोन समाधान की गारंटी बन जाता है। उत्तरभारतीय समाज हो, मुस्लिम समाज हो या वाल्मिकी समाज हर समाज के लोग उनके साथ खड़े हैं, क्योंकि वे सबके साथ खड़े हैं। उल्हासनगर में चुनावी माहौल गर्म है पर प्रभाग-3, में सिर्फ़ एक नाम गूंज रहा है भुल्लर महाराज महाराज। के सामने अब तक कोई विश्वसनीय, स्वच्छ छवि का उम्मीदवार विपक्ष ढूंढ नहीं पाया है। यही कारण है कि “इस बार भी भुल्लर महाराज जब विकल्प ही नहीं है, तो फैसला आसान है। महाराज को भारी बहुमत से विजयी बनाना ही प्रभाग-३, की शान है। प्रमोद पान्डेय ने ”प्रभाग 3 की जनता से अपील ही नहीं की है, बल्कि भरोसा और विश्वास जताया है कि इस बार भी भगवा झंडा लहराएगा, भुल्लर महाराज फिर से नगरसेवक बन जनसेवा की मिसाल बनेंगे।
0 टिप्पणियाँ