उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर के मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन की हद में डाल्फिन क्लब के सामने फुटपाथ पर वर्षो से टैंकरों पर चढ़ाई जाने वाली एक लोहे की टाकी रखी हुई है, जिसके बगल दिनभर में कई केमिकल्स से भरे टैंकर आकर खड़े रहते हैं। उन टैंकरों से पाईप लाईन जोड़ दी जाती है और कुछ देर बाद वह टैंकर, कुछ लेकर या देकर चला जाता है। और दूसरा आकर लग जाता है।
बता दें यह खेल ठाणे पुलिस आयुक्तालय के परि.4 में उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन के हद में चल रहा है। सेंट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक शंकर अवताड़े डांसबार जुए अड्डों फर्जी एफआईआर लिखने के अवैध धंधे के साथ अन्य प्रकार के अवैध धंधों से करोड़ों रुपये कमाये हैं। अग्निपर्व टाइम्स हर बार भ्रष्टाचारी पुलिस वालों के भ्रष्टाचार का खुलासा करता रहता है। ऐसा ही एक चोरी और भ्रष्टाचार का मामला उल्हासनगर के कैम्प क्रमांक-3, के डाल्फिन क्लब के सामने हाऊसिंग कालोनी मैदान के सामने से आया है। जहाँ टैंकरों पर लगाया जाने वाला एक टैंक कई वर्षों से फुटपाथ पर रखा हुआ है, उसमें पाईप लगा हुआ है। कहा जाता है उस पाईप से बुलाये गये टैंकरों से तीन से चार सौ लिटर केमिकल चोरी से टैंकर चालक से सांठगांठ कर निकाल लिया जाता है और उसके बदले टैंकर मे पानी भरकर लेवल पूरा कर दिया जाता है। इस तरह की चोरी वर्षों से चल रही है। कई लोगो ने इस चोरी की शिकायत पुलिस से की है, परंतु कार्यवाही नहीं हो रही है। जब पुलिस के कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा लिस्ट पर है, इसलिए कार्यवाही नहीं होगी। मेरा नाम न छापना! अब लिस्ट का मतलब तो पुलिस आयुक्त ही बता सकते हैं।
बताया जाता है कि यह चोरी का धंधा कोई पांडेय नामक व्यक्ति सम्भाल रहा और मालिक या संरक्षण कोई बिट्टू नामक व्यक्ति जो अपने आपको नेता कहता है वह दे रहा है। आस पास के लोग बताते हैं कि पुलिस का आना जाना इस टैंक के पास लगा रहता है। अब यह जांच का विषय है पर पुलिस की जांच जब पुलिस ही करती है, तो सच्चाई बाहर निकलकर बाहर नहीं आती है। क्योंकि ठाणे पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त को छोड़ सभी ने अपना कलेक्टर रख रखा है। चाहे वे रिजन हों या फिर गुनाह शाखा। अब आप ही बताइए जो खुद ही अवैध धंधों से वसुली करवाता हो वह क्या जांच करेगा? ऐसे में जांच में कुछ नहीं निकलता ही नहीं है। अब देखना होगा कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री पुलिस को संस्कारित बनाने के लिए क्या करते हैं? कुछ करते भी हैं या नहीं यह तो समय ही बतायेगा! देश-प्रदेश की तरक्की के लिए कानून व्यवस्था का सुदृढ़ होना अति आवश्यक है, यही कारण है कि अग्निपर्व टाइम्स लिखता रहता है।
0 टिप्पणियाँ